ब्रेकिंग न्यूज़

[pj-news-ticker]

मोबाइल की दुनिया में बहुत जल्द होने वाला है क्रांतिकारी परिवर्तन

😊 Please Share This News 😊

 

शीघ्र ही बाजार में आ रही है D 2 H के बाद D 2 M प्रणाली। फोन में आजकल लोग जमकर वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसा सम्भव हो पाता है इंटरनेट कनेक्शन की वजह से, और आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी आसानी के साथ अपने पसंदीदा वीडियो देखते हैं. हालांकि कभी आपने ये सोचा है कि बिना इंटरनेट और सिम कार्ड के फोन में वीडियो चलाए जा सकते हैं? अगर आपने सपने में भी कभी ऐसा नहीं सोचा था तो बता दें कि हकीकत में अब ऐसा होने वाला है. दरअसल ऐसा सम्भव हो पाएगा डायरेक्ट टू मोबाइल यानी d2m ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के जरिए. यह तकनीक बेहद ही खास है और जल्द ही इसकी धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. जैसा कि आपने d2h सर्विस यानी direct-to-home के बारे में सुना होगा जिसे आप आम भाषा में केबल सर्विस कहते हैं और इसका कनेक्शन आपको अलग से खरीदना पड़ता है और फिर आप हर महीने इसका सब्सक्रिप्शन लेकर तमाम टीवी चैनल्स का आनंद अपने घर पर ले सकते हैं.
ठीक इसी तरह अब d2m टेक्नोलॉजी आ रही है जिसका इस्तेमाल करके आप डायरेक्ट अपने मोबाइल में लाइव टीवी, फिल्में, मल्टीमीडिया कंटेंट आसानी से एक्सेस कर पाएंगे. आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग यानी डॉट, सूचना और प्रसारण मंत्रालय MIB के साथ IIT कानपुर इस तकनीक पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं. इस तकनीक के आने के बाद मोबाइल फोन में ही DTH जैसी d2m सर्विस का आनंद लिया जा सकेगा. आपको बता दें कि सरकार जल्द ही इस तकनीक की टेस्टिंग शुरू करने वाली है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां इस सर्विस का विरोध जता सकती है क्योंकि इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसके बगैर ही आप एक सब्सक्रिप्शन लेकर फ्री में ही टीवी चैनल देख सकते हैं और अपने पसंदीदा सीरियल्स का आनंद ले सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[the_ad_group id="303"]

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
[Rich_Web_Slider id="1"]
+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]
[Rich_Web_Slider id="1"]