पंजाब पुलिस में 7.6 फीट लंबे कांस्टेबल रहे मशहूर जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दीप सिंह की यह गिरफ्तारी पंजाब के तरनतारन से हुई है. दीप सिंह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी नजर आ चुका है। जहां उसने गतका खेल का प्रदर्शन किया. फिलहाल वो पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी छोड़ चुका है.
दरअसल, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) को सीमा पार से 500 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तरनतारन में गुप्त ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान दीप सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी से वहां पहुंचा. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस दौरान दीप के दो साथी भी उसके साथ थे, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.
दीप सिंह पहले पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। लेकिन कुछ समय पहले उसने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर नौकरी छोड़ दी। 7.6 फीट की ऊंचाई के कारण वह पंजाब में काफी मशहूर था। कुछ समय बाद वह दोबारा अमेरिका जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिया गया।
पुराना पुलिसकर्मी होने के कारण दीप सिंह को कभी भी पुलिस चौकियों पर पूछताछ के लिए नहीं रोका गया. वह हेरोइन की तस्करी के लिए अपने मशहूर चेहरे का इस्तेमाल कर रहा था। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पिछली डिलीवरी का ब्योरा भी मांगा जा रहा है। जल्द ही पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी.