ब्रेकिंग न्यूज़

[pj-news-ticker]

पांच करोड की फिरौती के लिए किया था कारोबारी का अपहरण

😊 Please Share This News 😊

मोहित व रवि समेत 7 लोगों पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
नैश्नल न्यूज रिपोर्टस लुधियाना
कपडा कारोबारी का अपहरण करने वाले बदमाशों ने 5 करोड रुपये की फिरौती मांगी थी। उनका कहना था कि उन्होंने कारोबारी की सुपारी ली है। इसी लिए बदमाशों ने उसकी जांघ गोली भी दागी थी। वारदात को 36 घंटे बीत चुके हैं, मगर अब तक पुलिस मामले में कोई सुराग नही लगा सकी है। कोई अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है।

 


पुलिस ने सिविल लाइंस के कालेज रोड स्थित लिटिल किंगडम स्कूल के पास रहने वाले संभव जैन की शिकायत पर मोहित रवि तथा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिसमें उसने बताया कि 17 नवंबर की रात सवा आठ बजे वो अपनी किया सेलटास कार में अपने घर लौट रहा था। यह कार उसने धनतेरस के दिन खरीदी थी। बहादर के रोड पर थोडा आगे जाने पर रांग साइड से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने उसकी कार को टक्कर मार दी और जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी दौरान उसके 4 और साथी आ गए। उन लोगों ने उसे उसकी कार के पीछे वाली सीट पर फैंक दिया और उसकी जांघ पर गोली मार दी। उनका कहना था कि उन्हें उसकी सुपारी मिली है, वो उसे 5 करोड रुपये नहीं देगा तो वो उसे जान से मार डालेंगे। वो उसे कार में डाल कर शहर के अलग अगल हिस्से में घुमाते रहे। आरोपियों ने जबरदस्ती उससे उसकी पत्नी सोम्या को फोन करवा कर कहलवाया कि इनकम टैक्स की रेड हुई है। वो सब जेवर और नगदी को बैग में डाल कर अकेली पैविलियन माल के पास आ जाए। जिस पर उसकी पत्नी जेवर और नगदी लेकर वहां आ गई। मगर उन बदमाशों को शायद पता चल गया था कि पुलिस उन पर नजर रख रही है। इस लिए वो बार बार सौम्या की लोकेशन बदल कर उसे बुला रहे थे। वो कभी उसे फव्वारा चौक तो कभी कालेज रोड आने को बोल रहे थे। जब उन्हें पूरा यकीन हो गया कि पुलिस उनका पीछा कर रही है तो वो उसे जगरावं पुल से रामगढिया कालेज की और जाने वाले सडक पर फैंक कर उसकी कार लेकर फरार हो गए। उनमें से दो लोग एक दूजे को मोहित व रवि के नाम से बुला रहे थे। मौके पर पहुंचे संभव के परिजनों ने उसे इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया।
राजन कैंथ की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[the_ad_group id="303"]

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
[Rich_Web_Slider id="1"]
+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]
[Rich_Web_Slider id="1"]