लुधियाना में सक्रिय हुए नौसरबाजों ने एक्साइज विभाग से रिटायर्ड हुए ड्राइवर की मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। आरोपियों ने एटीएम कार्ड की मदद से उसके अकाउंट से 80 हजार रुपए उड़ा लिए। अब थाना दुगरी पुलिस ने चार अज्ञात नौसरवाजों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई सुखदेव राज ने बताया के यह केस दुगरी के भाई हिम्मत सिंह नगर ब्लॉक ए निवासी करनैल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को वह दुगरी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गए थे। शाम करीब 4:30 बजे जैसे ही वह एटीएम से पैसे निकलवाने लगे। उसी दौरान चार अज्ञात युवक एकदम से एटीएम के अंदर आ गए और उसे घेर कर खड़े हो गए। उन्होंने 10 हजार रुपए निकालने का प्रयास किया। मगर पैसे नहीं निकले। नौसरबाजों ने उनसे 5000 रुपए निकालने का सुझाव दिया। जिस पर उन्होंने ₹ 5000 निकलवा लिए। जैसे ही वह ₹ 5000 की दूसरी ट्रांजैक्शन करने लगे, उनमें से एक नौसरबाज ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम पकड़ लिया। उसने ₹ 5000 तो निकलवा कर दे दिए। मगर इस बीच उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। नगदी उनके हवाले करने के बाद वह लोग वहां से चले गए। उनके जाने के बाद जब करनैल सिंह ने देखा तो एटीएम कार्ड पर उनके नाम की जगह गुरचरण सिंह का नाम लिखा हुआ था। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही वह बैंक में अपना एटीएम बंद करवाने के लिए पहुंचे। मगर तब तक आरोपियों ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन करके उनके अकाउंट से 79987 रुपए निकलवा लिए थे। सुखदेव राज ने कहा कि आरोपियों का सुराग लगाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जा रही है।
लुधियाना से दीपक पुरी की रिपोर्ट