नवंबर के पहले हफ्ते में मेरठ की रहने वाली डॉ. गुरवीन कौर के साथ फेरे लेने जा रहें हैं पंजाब के खेल मंत्री मीत सिंह हेयर। गुरवीन पेशे से एक डॉक्टर (रेडियोलॉजिस्ट) हैं। मीत हेयर बरनाला से आम आदमी पार्टी से दूसरी बार विधायक बनकर मौजूदा सरकार में खेल मंत्री हैं। उनके पिता बिजली बोर्ड से SDO के पद से सेवानिवृत्त हैं। मीत तीन बहनों के इकलौते और छोटे भाई हैं। उनका कुछ दिन पहले रोका हुआ था। सूत्रों से पता चला है कि 29 अक्तूबर को उनकी रिंग सेरेमनी होगी, जबकि शादी समारोह सात नवंबर को होगा। अगले दिन यानी आठ नवंबर को रिस्पेशन पार्टी होगी। डॉ. गुरवीन कौर का परिवार देश के बंटबारे के बाद पश्चिमी पंजाब से मेरठ चला गया था। गुरवीन के पिता भूपेंद्र सिह बाजवा भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी हैं